Newindiakhabar

फरवरी में जली इंदिरा बाजार की 6 दुकानों को मूल स्वरूप में लाने के लिए काम शुरू, नगर निगम से 1o लाख का टेंडर पास,इंदिरा बाजार व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा के नेतृत्व में आज से काम शुरू,,,पर पटाखे की दुकान मालिक की गिरफ्तारी व मुआवजे की माँग जारी,,

जयपुर 9 जुलाई 2020।(निक विशेष) जैसा की ज्ञात है कि 15 फरवरी को इंदिरा बाजार की 6 दुकानें जलकर राख हो गई थी।
आग इतनी भयानक थी, जिसने दुकानों के मालिकों के सारे सामान को राख में बदल दिया था । उस वक्त जयपुर कलेक्टर,कोतवाली थाना इंचार्ज,नगर निगम सीईओ आदि सभी मौके पर मौजूद थे
प्रथम दृष्टया माना गया कि पटाखे वाले की लापरवाही से आग का यह भयावह मंजर आज भी जयपुर वासियों को दहला देता है

न्यू इंडिया खबर ने अभी कुछ दिन पहले अपने कवरेज के दौरान जली दुकानों के मालिकों से बात की तो उन्होंने सभी ने पटाखा व्यापारी पर आरोप लगाए साथ ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष को पटाखा व्यापारी के रिश्तेदारी के चलते दुकानदारों की मदद नहीं करने का भी दोष मढ़ा था
आज 9 जुलाई को कुछ राहत जरूर मिली पीड़ित दुकानदारों को जहां दुकानों को मूल स्वरूप लाने के लिए आज सुबह से काम शुरू हो गया।

इंदिरा बाजार व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ने कहा कि हम खुश हैं की काम शुरू हुआ लेकिन अभी हमारी दो जायज मांगे बाकी है अगर यह दो मांगे हमारी पूरी नहीं हुई तो हम बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
पहली मांग तो उन्होंने कहा कि पटाखे व्यापारी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और जो पीड़ित दुकानदार है उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने मे मदद की जाए।

इस बाबत 4 महीने से चली आ रही मुआवजे की मांग को अमलीजामा पहनाया जाए और मुआवजा दिलाने व परिस्थितियों को पुरानी स्थिति में लाने का प्रयास किया जाए

यशपाल अरोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदिरा बाजार व्यापार मंडल
oइंदिरा बाजार व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ने आज की शुरुआत के लिए विधायक अमीन कागजी, जयपुर व्यापार मंडल और ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की।

Exit mobile version