Newindiakhabar

एक हाथ मदद की ओर ने किया, थाना खोह नागोरियान को पुलिस कर्मवीर योद्धा से सम्मानित-

जयपुर 29 जून 2020।(निक सामाजिक) एक हाथ मदद की ओर संस्था की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में जयपुर के खोह नागोरियान थाना प्रभारी भवानी सिंह शेखावत व सम्पूर्ण थाना स्टाफ को “पुलिस कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । एक हाथ मदद की ओर के सदस्यों ने थाना खोह नागोरियान में ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा है कि आज अगर हम लोग सुरक्षित हैं, तो वह पुलिस प्रशासन के कारण ही हैं। और कोरोनाकाल और लॉक डाउन के कठिन दौर में खोह नागोरियान की पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है।

पुलिस पदाधिकारी अपने परिवार से अलग रहकर हम सब की सेवा करते हैं जो काबिले तारीफ है। इसलिए रविवार को संस्था के द्वारा थाना प्रभारी को साफा पहना कर और प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर”पुलिस कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस मौके पर महिला पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए संस्था कि और से मेडल भेंट किए गए। इस अवसर पर- एक हाथ मदद की ओर संस्था के संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई, पत्रकार फरहान इसराइली, पत्रकार आरिफ रहमानी, फुरकान पठान,वहीद खान, सुआलीन कुरैशी मौके पर मौजूद थे।

Exit mobile version