Newindiakhabar

बजरंग सेना राजसमंद के समस्त पदाधिकारियों की ओर से लसानी मामले पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,,

राजसमन्द 15 जून 2020।(निक क्राइम) मूखयमंत्री के नाम बजरंग सेना ने लसानी मैटर को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
जिसमें बजरंग सेना से नंद किशोर एडवोकेट एवं जिला अध्यक्ष सोनू कुमार राजसमंद जिला प्रभारी चमन सिंह एडवोकेट जिला युवा परिषद उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापत एवं भीम देवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह टोगी नारायण सिंह प्रकाश सालवी ललित सिंह डाउसिंह ,,यशवंत लोहार तुषार कमालिया जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार एवं ललित सेन व सोनू किशोर सिंह डासरिया रमेश राजपुरोहित वह काफी सेकड़ो की तादात में लोगों ने राजसमन्द जिले की देवगढ़ तहसील के लासानी गांव में पिछले दिनों तीन लड़को के द्वारा जिसमे मुख्य आरोपी लसानी निवासी लड़की को अपना नाम बदल कर प्रेम झाल में फसा कर उसका ज़बरन देह शोषण कर के पिछले दिनों लसानी खारी नंदी के पास एक जगह जबरन लेजा कर लड़की पर दवाब बनाया व उसके साथ मारपीट की,तब लड़की जोर जोर से चिल्ला कर अपने आप को उन से बच कर पीछे के दरवाजे से भाग निकली पास ही नंदी में क्रिकेट खेल रहे युवकों को इस बात की जानकारी लगते ही सब इकट्ठा हो गए व गांव के लोगो ओर पुलिस को सूचना दी जिस पर देवगढ़ थाना प्रभारी नाना लाल सालवी मय जाब्ता लेकर आये व तीनो को गिरफ्तार कर के थाने ले गए उस विषय मे उन को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु भीम एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

और बताया कि इस शर्मनाक घटना से पूरा क्षेत्र आक्रोशित है ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जावे अन्यथा बजरंग सेना आंदोलन करेंगी।

Exit mobile version