Newindiakhabar

प्रधानमंत्री महाभियान संकल्प से सिद्धि नव भारत का निर्माण जयपुर राजस्थान के जयपुर संभाग प्रभारी *प्रदीप खेतान* को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, कोलकाता द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान व अग्रवंशी वीर सम्मान पत्र से नवाजा गया,,

जयपुर 13 जून 2020।(निक सामाजिक) कोविड-19 महामारी संक्रमण बचाव को लेकर लागू हुए लॉकडाउन के दौरान जयपुर में प्रशासन का सहयोग करने,मजबूर,जरुरत मंद लोगो राशन किट,भोजन के पैकेट, मूक पशु,पक्षियों की सेवा व गौशालाओ मे चारा डलवाने का कार्य करने पर प्रदीप खेतान को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, में कोलकाता अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने कोरोना योद्धा 2020 सम्मान पत्र ऑनलाइन भेज कर सम्मानित किया।

वही प्रदीप खेतान को काफी संस्थाओं द्वारा पहले भी सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version