Newindiakhabar

जयपुर पुलिस ने गणगौर पूजन का सुझाया इनोवेटिव तरिका 💥मोहल्ले की महिलाओ को विडियो कॉलिंग के माध्यम से जोड़कर करें,*गणगौर पूजन*

जयपुर 26 मार्च2020।(निक सामाजिक) पुलिस की ओर से छोटी काशी गुलाबी नगरी की सभी महिलाओ से अपील है, कि 21 दिन के इण्डिया लॉकडाउन को ध्यान मे रखते हुए और धारा 144 के नियमो की पालना करते हुए,
शुक्रवार को गणगौर का त्योहार घर मे ही बड़ी श्रद्धा के साथ मनाये।

एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने सभी महिलाओ से गुजारिश की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को व परिवार को सुरक्षित रखते हुए सभी महिलाए विडियो कोलिंग के माध्यम से गणगौर पूजन करे व कथा सुने। केवल अपने घर मे ही पूजन करे, मोहल्ले या आस पास किसी दुसरे घर मे जाकर पूजा करने से परहेज रखे। परिवार की सभी महिलाए भी एक मीटर की दुरी बनाकर गणगौर के गीतो को एन्जॉय करे, लेकिन ढोलक व हार्मोनियम का प्रयोग ना करते हुए केबल मोबाईल पर ओनलाईन गणगौर गीतो का आनन्द लेकर पूजा करे। उन्होने कहा की जिस तरह करवा चौथ का व्रत विडियो कॉलिंग या फोटो के जरिए भी खोला जा सकता है वैसे ही गणगौर की पूजा भी विडियो कलिंग के माध्यम से मोहल्ले की सभी महिलाओ को ओनलाईन समूह बनाकर स्पेशल तरीके से की जा सकती है। सभी महिलाए सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए इस गणगौर को सुरक्षित व यादगार बनाये।

Exit mobile version