Newindiakhabar

यातायात कांस्टेबल जगराज,ने पेश किया उदाहरण,ड्यूटी पर हमेशा तत्पर रहने का दिया संदेश,,लुटरे को पकड़ ,बुजुर्ग को दी खुशी,

जयपुर 10 मार्च 2020।(निक क्राइम) होली पर आमजन की सुरक्षा में यातायात पुलिस एवम् थाना दिखा मुस्तैद जिसके कारण पकड़ा गया लुटेरा।
यादगार तिराहे पर तैनात कॉन्स्टेबल जगराज को नियंत्रण कक्ष से बुजुर्ग का सामान छीन कर भागते लुटेरे की मिली थी सूचना,कांस्टेबल जगराज ने फुर्ती दिखाकर पीछा करते हुए इंद्रा बाजार में रायसर प्लाजा तक लगाई दौड़ और पकड़ा गया लुटेरा ।
लुटेरे को पकड़कर लाल कोठी थाना चेतक को किया सुपुर्द। थाना पुलिस द्वारा की जा रही है पूछताछ । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात ने दी शाबाशी एवं दिया जाएगा रिवार्ड।

Exit mobile version