Newindiakhabar

खेल, व्यस्त दिनचर्या में तनाव दूर करने का अच्छा विकल्प : इकबाल खान, बैंक सीईओ *पी पी एल* मैच के दौरान पहुंचे,, खिलाडियों को दी शुभकामनाए,,

जयपुर 24 फरवरी 2020 ।(निक खेल) दी राजलक्षमी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ मोहमद इकबाल खान सोमवार को पिंक सिटी प्रेस प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में पत्रकारों और विभिन्न अखबारों और टीवी चैनल की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करने पहुंचे।
संस्कार क्रिकेट अकादमी में 21 फरवरी से शुरू हुए मैच में 12 टीमें भाग ले रही है।
मैच के दूसरे दिन दो टीमों टीवी18 और दैनिक नवजयोति के बीच मुकाबला हुआ। जबकि दूसरी पारी में पिंक सिटी टाइगर्स का मुकाबला पंजाब केसरी से हुआ।
यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक गीतांजलि अग्रवाल ने बताया कि

मोहम्मद इकबाल खान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट दैनिक दिनचर्या में तनाव दूर करने का अच्छा विकल्प है। इकबाल ने मैच विजेताओं को बधाई दी और अन्य टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनएं दी।

Exit mobile version