Newindiakhabar

कलाकृति देख दंग रह गए सभी,,, प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर,,, एलेन कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन की वार्षिक प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई ज़बरदस्त कलाकृति,,

जयपुर 24 जनवरी 2020। निक कल्चर)एलेन कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन में इस महीने के अंत में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ इटली से आई डिज़ाइनर मनुएला कतनीआ ने रिबन काट कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में इटैलियन डिज़ाइनर मनुएला ने बच्चों के द्वारा बनाये गये डिज़ाइनर गारमेंट्स, घर को सजाने वाले डेकोरेटिव इंटीरियर प्रोडक्ट्स, चित्रकला, ज्वेलरी के साथ साथ पुराने सामान से बनाई गई चीज़ों से कॉलेज प्रदर्शनी का आगाज किया। प्रदर्शनी में स्टैंड उप कॉमेडी, पोस्टर मेकिंग, सिंगिंग जैसे इंटर कॉलेज प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमे कई कॉलेजेस के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में हर केटेगरी में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान को पुरुस्कृत किया गया साथ ही शाम को फैशन शो में इस्लामिक संस्कृति से प्रेरित होकर मॉडेस्ट फैशन को दर्शाया गया है औरभारत के विभिन्न कल्चर से प्रेरित, बच्चो के बनाए गए गारमेंट्स मॉडल्स ने रैम्पवॉक पर शोकेस किये I

Exit mobile version