Newindiakhabar

सुभाष चौक थाने में कंबल वितरण किए गए,,,,

जयपुर 2 जनवरी 2020।(निक सामाजिक) पुलिस सराहनीय कदम उठाते हुए गरीब परिवार को कंबल का वितरण किया गया।
जिसमें चाहे वह ढेले वाला हो या रोड पर रात बिताने वाला सभी या अपाहिज बेसहारा लोगो को सभी को दिया एक-एक कंबल।
सुभाष चौक थाने के पुलिस की टीम थानाधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व करीब 1000 कम्बल का वितरण किया गया ।
राजस्थान पुलिस द्वारा कई जगह पर हेलमेट का भी वितरण किया गया वहीं सुभाष चौक थाने के थानाधिकारी भूरी सिंह का सराहनीय कार्य को देखते हुए गरीब परिवार ने आशीर्वाद भी दिया।

Exit mobile version