Newindiakhabar

मां भगवती मानव कल्याण संस्थान ने अनाथ, गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े ,पाठ्य सामग्री व खिलौने

जयपुर 23 दिसम्बर 2019।(निक सामाजिक) मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की और से सर्द मौसम से बचने हेतु गर्म कपड़ों के वितरण के लिए मुहिम चलाई गई है
इस के तहत गरीब,अनाथ लोगो व बच्चों को कम्बल,गर्म कपड़े , खिलौनों व स्टेशनरी सहित कई सामानों का वितरण खिरणी फाटक करणी नगर शनिदेव मंदिर झोटवाड़ा में किया गया ।

संस्थान कि संस्थापक व निदेशक श्वेता शर्मा ने बताया के इस पुनीत कार्य मे संस्था पदाधिकारी मंजुलता शर्मा,पिंकी बोथरा ,मोनिका दुबे,कंचन सोनी,महेश कुमावत ,कृष्णा, गीता व अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और हर साल की तरह संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। और ये मुहिम जारी रहेगी।

Exit mobile version