एलिटमेंस बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में कानि. कृष्ण शर्मा ने जीता रजत पदक
जयपुर 10 अक्टूबर2019।(निक क्राइम) राजस्थान पुलिस के कानि. कृष्ण शर्मा ने बाॅक्सिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया के तत्वावधान में शिमला, में आयोजित चतुर्थ एलीट मेन्स नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप-2019 में रजत पदक हांसिल किया है।
महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, भूपेन्द्र सिंह ने कृष्ण शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई देते हुए उन्हे भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाऐं प्रेषित की है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,आर्म्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव ने बताया की कृष्ण शर्मा का खेल कोटा के अन्तर्गत वर्ष 2018 में चयन किया गया था। कृष्ण शर्मा वर्तमान में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के बाॅक्सिंग कोच विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी ने बताया कि हाल ही में चेन्गदू, चीन में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में कृष्ण शर्मा ने 90 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था और 67वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2018 के बाॅक्सिंग इवेन्ट में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।