हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा एवं निक्स के एक्सटेंडेंट रेंज के वैरिएंट्स लॉन्च किए

1058

2020 तक हीरो इलेक्ट्रिक के 1000 से ज्यादा टच प्वॉइंट्स होंगें,,
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर एवं निक्सईआर अब फेम 2 फायदों के साथ,,

जयपुर 13 सितम्बर2019।(निक वाणिज्य) भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड , हीरो इलेक्ट्रिक ने आज अपने 2 नए स्कूटर, ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर (एक्सटेंडेंट रेंज) का गुलाबी नगर में ऑफिशियल लॉन्च किए।
इस अवसर पर मार्केटिंग एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख, हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के मनु कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने सभी ग्राहकों हीरो इलेक्ट्रिक के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करना है। हम हमारे ग्राहकों को ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर के माध्यम से ऐसा पैकेज दे रहे हैं जो परफॉर्मेंस व यूटिलिटी के साथ बेहतर हो।
मनु कुमार ने बताया की यह दोनो उत्पाद ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर हीरो इलेक्ट्रिक की डीलरशिप्स पर क्रमशः 68721/-(एक्स पूर्ण भारत)तथा 69754/-(एक्स पूर्ण भारत)पर उपलब्ध होंगे। हीरो इलेक्ट्रिक उत्पाद विकास में बड़ी छलांग लगा रहा है।
इसके अलावा आईसीई बाइक्स एवम स्कूटर से प्रतिदिन अत्यधिक यात्रा वाले यूजर्स हीरो इलेक्ट्रिक की ईआर रेंज लेकर 2 साल में एक लाख तक कि बचत कर सकते हैं।
निक्स ईआर के लांच के साथ कम्पनी हैवी ड्यूटी उत्पाद प्रस्तुत करने की विस्तृत योजनाएं लेकर आई है।

हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बैंगलोर में अपना नया कॉरपोरेट कार्यालय खोला है जिससे देश के दक्षिण हिस्से इसकी मौजूदगी व नेटवर्क होगा।
भारत मे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का विस्तार करनेके सरकार के उद्देश्य के अनुसार हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य आर एंड डी में निवेश ताकि टेक्नोलॉजी की दृष्टि से उन्नत उत्पाद प्रस्तुत किये जा सकें।