Newindiakhabar

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर,गुलाबी नगर के राजमन्दिर सिनेमा में, जयपुर आराध्य गोविन्द देवजी पर आधारित फिल्म *म्हारो गोविन्द* का प्रीमियर शो हुआ, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा रहे मौजूद

जयपुर 25 अगस्त2019।(निक सांस्कृतिक) *म्हारो गोविंद* का प्रीमियर शो संपन्न हुआ। जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी पर आधारित फिल्म मेगा बजट राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद का प्रीमियर शो राज मंदिर सिनेमा में आज जन्माष्टमी को संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ के विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर राजकुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी फारुख अफरीदी जी मौजूद थे फिल्म की टीम भी इस मौके पर उपस्थित रहे एमबी एंटरटेनमेंट और मित्तल मूवीस के बैनर तले बनी भव्य राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद की कहानी और गीत-संगीत ने दर्शकों को महोलिया फिल्म में गोविंद देव जी की भक्ति के साथ-साथ असत्य नीति और अत्याचार पर सत्य की विजय दिलाई गई फिल्म के निर्माता एनके मित्तल ने बताया कि फिर अगले महा पूरे राजस्थान में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म की मुख्य भूमिका में मंजूर अली कुरैशी और ज्योति शर्मा साहिल शर्मा सोनू ठाकुर एन के मित्तल और विशेष भूमिका में नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा संगीत और गायन संजय राजेंद्र गौरव जैन व दीपशिखा जैन और निर्देशन कहानी मंजूर अली की है संवाद रत्नेश ठाकुर गीत राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार के हैं

Exit mobile version