सूबे के गृहमंत्री गहलोत के आदेशों की नहीँ हो रही पालना, जयपुर कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव के निर्देशों की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ,हुक्का पार्लरों में रोक के बावजूद,थानों की शह पर धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध हुक्का बार,जहां युवा पीढ़ी को परोसा जा रहा है नशा,यंग इंडिया के अध्यक्ष असीम शर्मा ने उठाई आवाज़

817

यंग इंडिया ने जन आंदोलन के माध्यम से इन हुक्का बारों के खिलाफ छेड़ी है जंग,,,

जयपुर 16 जुलाई 2019।(निक क्राइम)गुलाबी नगर जयपुर हमेशा से ही अपनी समृद्ध कला संस्कृति सौहार्द व अपराध मुक्त शहर के रूप में जाना जाता रहा है। लेकिन विगत कुछ वर्षो से जघन्य अपराध व अपराधी अपनी जड़ें जमाने मे कामयाब हो रहे है ऐसे में लूट,बलात्कार चैन स्नेचिंग आदि घटनाएं अब आम हो चली हैं,जिसका एक प्रमुख कारण नशे की बढ़ती लत भी है।
लेकिन अब हुक्का बारों के जरिये जो नशे की लत युवा पीढ़ी को लगाई जा रही है,वो आने वाली नस्ल के लिए घातक है, आज भारत के नक्शे में जहाँ पंजाब नशे,जिसमें स्मेक,चरस,गांजा,अफीम जैसे पीढियां बर्बाद करने,वाले नशे से ग्रस्त राज्य के रूप में जाना जाता है, अगर वक्त रहते हुक्के बारों आदि पर नकेल नहीँ कसी गयी तो गुलाबीनगर फिर राज्य उसके साथ पूरा हमारा सबसे युवा देश का भविष्य अंधकार मय होगा और नशे की लत पूरी करने के चक्कर में युवा अपराध के दलदल में फंसता ही चला जायेगा।
यंग इंडिया के अध्यक्ष असीम शर्मा ने कहा कि हम जनभागीदारी के साथ इन हुक्का बारों के खिलाफ मुहिम छेड़ चुके है,जिसके चलते जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा,newindia खबर के माध्यम से आमजन से अपील करता है कि अगर आपके आसपास कोई भी नशे के कारोबार में लिप्त पाया जाए तो तुरन्त 9929299999 पर हमें सूचित करें।
Newindia ख़बर भी ऐसी हर।मुहिम के साथ खड़ा है।