जयपुर 18 जून 2019।(निक शिक्षा) सेन्ट एनसंलम्स स्कूल के विघार्थियों के लिये ख़ुश ख़बरी आई है ,प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग आर वेंकटेश्वरन ने पिछले दिनों 04:06:2019 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा पारित सेंट एनसंलम्स स्कूल मानसरोवर की ऐक वर्ष के लिये मान्यता रद्द करने के आदेश को पलटते हुए छात्रों के भविष्य एवं पूर्ण जानकारी एवं सभी पक्षों को बिना सुने एक तरफ़ा आदेश बताया है . इस मामले में अब प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग ने मान्यता रद्द करने वाले निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर तथा प्रकरण से सम्बंधित सेंन्ट एनसंलम स्कूल मानसरोवर की कर्मचारी को नोटीस जारी कर 09:08:2019 को सुनवाई के लिये प्रस्तुत होने को कहा हैं.
मान्यता बहाल होने पर स्कूल कर्मचारियों ,अभिभावकों तथा प्रबन्धन समिती के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं .