मनुष्य मिलन साधना शिविर सभी के लिए वरदान साबित होगा, विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पधारे,रविवार को शिविर में12 हजार साधकों ने हिस्सा लिया

1196

*विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनुष्य मिलन साधना शिविर में शामिल होने सूरत से पधारे*

जयपुर 2 जून 2019।(निक सामाजिक)उचित आहार, उचित व्यायाम, उचित ध्यान एवं उचित निद्रा के प्राकृतिक सूत्रों पर राजस्थान कॉलेज में चल रहे मनुष्य मिलन साधना शिविर में सम्मलित होने विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सपत्निक सूरत से जयपुर पधारे।
शिविर के दूसरे दिन करीब बारह हजार साधक उपस्थित थे।
सूरत से पधारे विशिष्ठ अतिथि कन्हैया लाल विजयवर्गीय का श्रीफल देकर एवं शॉल ओढ़ाकर आयोजन समिति द्वारा स्वागत भी किया गया, उन्होंने शिविर के सूत्रधार परम आलय जी से आशीर्वाद लिया ओर कहा कि यह शिविर पूरी तरह निः स्वार्थ जनकल्याण का विराट प्रयास कर रहा है, आज समाज को सबसे अधिक जिस विवेक, समझ एवं ऊर्जा की आवश्यकता है उसे पूरा करने का एक सार्थक प्रयास है।

शिविर के आयोजक सन टू ह्यूमन द्वारा विजयवर्गीय का मंच पर श्रीफल देकर, माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया।

शिविर के मीडिया कॉर्डिनेटर डिज़ाइनर मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय व पत्नी कौशल्या विजयवर्गीय के साथ पूरे समय सत्र में सभी प्रयोगों में सम्लित रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी गोविंद विजयवर्गीय, अनिल विजयवर्गीय, महासभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री मनीष विजयवर्गीय, संगठन मंत्री उमानंद विजयवर्गीय, रामचरण विजयवर्गीय यदुनंदन विजयवर्गीय संजय विजयवर्गीय,राजसेवक नंदकिशोर विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया एवं शिविर में सम्मलित रहे।