Newindiakhabar

Breaking: राजस्थान में सुबह11 बजे लगभग 29% मतदान, रचना गर्ग ने गांधीनगर मतदान केंद्र में सबसे पहला मत डाला, डीजीपी कपिल गर्ग,,मदनलाल सैनी,बी एल सोनी आदि अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं,,

जयपुर 6 मई2019।(निक राजनीतिक) लोकतंत्र के इस महापर्व में राजस्थान की जनता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है, इसी के परिणाम स्वरूप सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत के करीब मतदान होने का अनुमान है,,
आज सुबह सुबह 7 बजे सूबे के महानिदेशक कपिल गर्ग ने सपत्नीक गांधीनगर मतदान केंद्र में अपना मत दान किया, रचना गर्ग इस केंद्र में पहली मतदाता बनी।

बी एल सोनी,परिवार सहित

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.एल. सोनी ने भी परिवार सहित मतदान कर ,सबको मतदान अवश्य करने की अपील की ।
वहीँ सीकर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पत्नी सहित वोट डाला ।
Newindia खबर सभी से निवेदन करता है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें व साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को अपना मत दें।

Exit mobile version