संस्था ,एक हाथ मदद की ओर,ने ज्यादा अंक पाने वाले बच्चों को दिया सम्मान,,

991

मदरसा अब्बासीयान एंवम संस्था एक हाथ मदद की ओर के सयुक्त तत्वाधान में अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंटों को किया सम्मानित,,,,,,,

जयपुर 4मई 2019।(निक सोशल)शनिवार को तोपखाना हुजरी स्थित मौहल्ला बिसातियान भिश्तीयान की छोटी मस्जिद घाटगेट जयपुर में मदरसा अब्बासियान एंवम संस्था एक हाथ मदद की ओर के सयुक्त तत्वावधान में अधिक अंक लाने वाले मदरसा अब्बासीयान के दीनी तालीम कुरआन ए पाक पढ़ने वाले स्टूडेंटों का हौसला अफ़जाई के लिए सदर मेहमान खुसूसी मौलाना मो •शब्बीर व अब्दुल रज्जाक़ थोई द्वारा मोमेंटो व मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मदरसा सदर मेहमान ए खुसूसी मौलाना मौहम्मद शब्बीर,संस्थापक एक हाथ मदद की ओर अब्दुल रज्जाक़ थोई,मुफ्ती सिराजुदिन,कारी इबादुर्र्हमान,संस्था वार्ड़ अध्यक्ष आदिल खान,उपाध्यक्ष मौहम्मद सलीम,सकिल खान,ताहिर अब्बासी सहित मौहल्ले वासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक मौहम्मद सलीम ने आये हुये सभी मेहमानों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया