लचर कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री गहलोत जवाब दें: गुलाब चंद कटारिया

739

पूरा राजस्थान अपराधो के जंजाल में घिरा
मुख्यमंत्री जवाब दे – कटारिया
***********************
दो माह में 87 प्रतिशत अपराध बढा
**********************

जयपुर, 23 मार्च 2019।(निक राजनीतिक) उदयपुर 23 मार्च आज पूरे राजस्थान में पिछले दो माह में अपराधो का आंकडा बढा है और राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री अपने कानों में तेल डाल कर सोए हुए है जिसका जवाब जनता को देना हेागा। उक्त विचार शनिवार को भाजपा के मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि हमने अपराधो पर कुषल मोनिटरिंग के जरिये काबू पाया इस सरकार में न तो कोई मोनिटरिंग है और न कोई जिम्मेदार है व्यक्ति है जो इसका कुषल संचालन कर सके। राजस्थान प्रदेष मे पिछलेे दो माह का ही रिकोर्ड देखे तो पायेगंे कि प्रदेश भर में कानुन व्यवस्था गडबडा गई है। सभी प्रकार के अपराधो में घोर वृद्धि हुई है। एक ही दिन के समाचार पत्रों की कटिंग पेश करते हुए कटारिया ने कहा कि सांचोर पुलिस थाने में तैनात गीता विष्नोई महिला कास्टेंबल को मानसिक रूप से प्रताडित करने पर आत्म हत्या की। इस प्रकरण में महिला कास्टेबल पर शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव था। भरतपूर में बिजली का बिल जमा न होने पर कुम्बेहर थाने का कनेक्शन कटा तो पुलिस अभियंता के साथ मारपीट की और उसे ही थाने में बंद कर दिया।
यही भरतपुर हाईवे पर पुलिस कर्मी नौ जवानो के द्वारा अवैध वसूली करते हुए पकडे गये। बारां में हर नावदाषाहजी थाना परिसर में थाना प्रभारी के आवास से दो लाख रूपये एफआर लगाने के एवज मे एडवांस राशि बरामद हुई जिसका सौदा 20 लाख रूपये में हुआ। उदयपुर शहर में आये दिन हो रही हत्याए एवं जानलेवा हमलो में प्रयुक्त अवैध हथियार पुलिस मुकदर्षक बनी हुई है और राज्य के बाहर से हथियार सप्लाई हो रही है जिसमें प्रमुख थाना अम्बामाता, सुरजपोल, घंटाघर है। यही पर आदिवासी युवतियों को ष्षादी का झांसा देकर बडे पैमाने पर खरीद फरोख्त जारी है। हाल ही होली के दिन हरिजन युवक की हत्या में कांगे्रस की पूर्व पार्षद काजल आदिवाल को आज तक गिरफ्तार न करके, केस को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह कटारिया ने बताया कि ब्याज खोरो से परेशाान पिता पुत्री ने आत्म हत्या कर ली, गोर्वधन विलास में सोने की चोरी, अशोक विहार में 40 लाख की चैरी के साथ साकरोदा में पहाडियो से अवैध खनन किया गया 285 टन पायरोफ्लाईट चैरी हुआ। बेकरिया थाने में दो माह में तीसरी बार एम्बूलंेस चालक से लूटपाट, माण्डवा थाने में बेटी का गला घोट मारने की हत्या का प्रयास इसी तरह खेरवाडा, कोटा आदि में अपराधों की खबर समाचार पत्रो में सुर्खियो मंे है। इन सबके बाद जो मुख्यमंत्री गहलोत पूर्व में हमारी सरकार के समय रोज कानून व्यवस्था का रोना रोते थे वे आज जनता को क्या जवाब देंगे। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, प्रमोद सामर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने दी ।