Newindiakhabar

सड़क व जनता का हाल जानने मोटरसाइकिल पर निकले प्रतापसिंह खाचरियावास, जल्द खड्डा मुक्त होँगी शहर की सड़कें

सुबह 10 बजे अपने निवास 48 सिविल लाइन्स से बाइक पर निकले परिवहन मंत्री

जयपुर 10 मार्च 2019।(निक राजनीतिक) रविवार को सड़कों का हाल जानने व यातायात की वस्तुस्तिथि को समझने के लिए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मोटरसाइकिल पर निकल पड़े। धीरे धीरे काफिला बढ़ता गया। इस काफिले में विधायक रफीक खान, मनोज मुदगल, हरिशंकर शर्मा,,दुष्यंत राज ,दयाल सिंह व लोगों का हुजूम शामिल था।
काफिला सोडाला, गुर्जर की थड़ी,न्यू सांगानेर रॉड,हसनपुरा, रेलवे स्टेशन,कलेक्टरी होते हुए एम आई रोड, जोहरी बाजार आदि से यादगार पहुंचा।
इस दौरान राह में प्रतापसिंह का लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ,अपनी समस्यायों से अवगत कराया साथ ही मंत्री ने भी जनता को यातायात के नियमों के पालना करने को जागरूक किया,व 3 महीने में शहर की सड़कों को गढ्ढे मुक्त करने का आश्वासन दिया।
खाचरियावास ने जेडीए व निगम के अधिकारियों को भी रोड लाइट्स आदि की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त नाले के जालियों को सड़क के बराबर रखने की बात कही जिससे दुर्घटना व जाम की स्तिथि ना बने ।

Exit mobile version