Newindiakhabar

62 वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हम सब के वरिष्ठ पत्रकार साथी विजय शर्मा ,किक्की को बुके भेंट करते एल एल शर्मा व साथी

“जन्मदिन की लख लख बधाइयाँ”

जयपुर 9 मार्च 2019। (निक सामाजिक) सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश करते हुए पिंकसिटी प्रेस क्लब के 5 बार रह चुके अभूतपूर्व मिसाल कायम करने वाले अध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार एल एल शर्मा ने पत्रकार साथियों के साथ वरिष्ठ पत्रकार व पिंकसिटी प्रेसक्लब की प्रबन्ध समिति के पूर्व पदाधिकारी विजय शर्मा,किक्की को उनके 62 वें जन्मदिन पर फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
विजय शर्मा को बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बृहस्पति शर्मा,अशोक भटनागर,अनिल यादव,पवन शर्मा ,नृत्य गुरु राजेन्द्र राव,मुकेश जैन,शेरसिंह माहेश्वरी,विजय केडिया व इस बार के पिंकसिटी प्रेसक्लब चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार सन्नी आत्रेय आदि मौजूद थे ।
Newindia खबर वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की लंबी उम्र की कामना करता है ।

Exit mobile version