वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में मिलने लगी है सफलता :बी एल सोनी

802

सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान में उदयपुर रेंज में 91 अपराधियों को किया गिरफ्तार

जयपुर 8 मार्च2019।(nik crime) राज्य में सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में उदयपुर रेंज में 91 अपराधियों को विभिन्न जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर भयमुक्त वातावरण बनाने में सार्थक एवम प्रभावी कार्रवाई की गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा नागरिकगणों में शांतियुक्त तथा भयमुक्त वातावरण बनाने के लिये 10 सर्वाधिक सक्रिय तथा वांछित अपराधियों एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी नियन्त्रण, इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही रखने हेतु थाना स्तर, वृत स्तर, जिला स्तर पर सक्रिय वांछित अपराधियां का चयन के निर्देश जारी किये गए है।
श्री सोनी ने बताया कि उदयपुर रेंज से जिला तथा वृत, थाना स्तर पर 10-10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों का चयन कर इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर व रेंज स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया। संभावित ठिकानों, स्थानों पर तलाशी कराई गई। जिला पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व निर्देशन में ठोस व प्रभावी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस के विशेष अभियान के परिणाम स्वरूप रेंज उदयपुर में 91 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनमें से जिला उदयपुर के कुल 46 (जिला स्तर के 5, वृत स्तर के 6, थाना स्तर के 35), जिला चित्तौडगढ के कुल 11 (जिला स्तर के 2, वृत स्तर के 4, थाना स्तर के 5), बांसवाड़ा के कुल 8 (वृत स्तर के 4, थाना स्तर के 4), डूंगरपुर के कुल 9 (जिला स्तर के 2, थाना स्तर के 7) , राजसमंद के कुल 13 (जिला स्तर के 2, वृत स्तर के 5, थाना स्तर के 6 ) एवं जिला प्रतापगढ़ के कुल 4 (वृत स्तर के 1, थाना स्तर के 3) सक्रिय अपराधी थे। गिरफ्तार सक्रिय अपराधियों में से 11 इनामी सक्रिय अपराधी हैं। इन गिरफ्तार शुदा सक्रिय अपराधी में से 2 अपराधी राज्य स्तर पर एवं 1 रेंज स्तर पर सर्वाधिक सक्रिय अपराधी के तोर पर चयनित हैं।

उदयपुर रेंज के राज्य स्तर पर चयनित अपराधियों की गिरफ्तारी का विवरणः-

1. मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद युसुफ, धानमण्डी, जिला उदयपुर।
इसके विरूद्ध कुल 43 प्रकरण अपराध धारा डकैती, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, उद्यापन, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, अपहरण के तहत दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी हेतु 5,000 रूपये का इनाम जिला स्तर पर घोषित किया गया था।
2. जगदीश पिता आशाराम गायरी, निवासी जावद दरवाजा निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ।
इसके विरूद्ध कुल 23 प्रकरण अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, धोखाधडी, हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला, हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी हेतु 2,000 रूपये का इनाम जिला स्तर पर घोषित किया गया था।

जिलो के रेंज स्तर पर चयनित अपराधी की गिरफ्तारी का विवरणः-

1. अकील उर्फ अल्ताफ मसुंरी पिता कमरूदीन मंसुरी मुसलमान, निवासी निकुम्भ, जिला चित्तौडगढ़।
इसके विरूद्ध कुल 12 अपराधिक प्रकरण मुख्यतः चन्दन तस्करी एवं आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी हेतु 1,000 रूपये का इनाम जिला स्तर पर घोषित किया गया था।

श्री सोनी ने बताया कि अभियान से अपराधियों में भय का वातावरण हैं व अपराधों में कमी आ रही हैं ।
यह अभियान निरन्तर जारी हैं। इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा हैं ।
———–