शहर में बढ़ती फायरिंग से परेशान लोगों को राहत, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

818

हाइवे पर लूट व हथियार तस्करी करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार,,,
चार अवैध हथियार व सत्तर ज़िंदा कारतूस बरामद,,

जयपुर 21 फरवरी2019।(निक क्राइम) पुलिस कमिश्नर जयपुर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती हुई अवैध हथियारों की सप्लाई एवं बढ़ती फायरिंग की वारदातों को मद्दे नज़र रखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रसन्न कुमार खेमैसरा व विकास शर्मा पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में सी आई ई यू टीम आयुक्तालय ने जयपुर एवं थानाधिकारी थाना सिंधी केम्प विजय सिंह पुलिस निरिक्षक के नेतृत्व में सीआईईयू टीम के एएसआई राजेश कुमार के संग टीम के अन्य सदस्यों के साथ विशेय टीम बनाकर अपराधियों पर नज़र रखी जा रही थी ।
टीम की सतर्कता अनुसार खबर मिली कि सिंधी केम्प बस स्टैंड प्लेटफॉर्म नम्बर 5 के शौचालय की आड़ में 5 से 6 लोग खड़े हैं जो संदिग्ध नज़र आ रहे हैं,जिनके पास हथियाए हो सकते हैं ।
उनकी पूछताछ करने पर जिंदा कारतूस व 4 अवैध हथियार बरामद हुए।
पकड़े गए अपराधियों से गहन अनुसन्धान जारी है ।