Newindiakhabar

साम्राज्यवादी देशों के जन विरोधी इरादों को पनपने ना दें:-अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संघटन

अमेरिका की ट्रम्प सरकार “दक्षिणपंथी रेडिकलिज्म” विचार धारा की समर्थक है,,

जयपुर 17 फरवरी2019।(निक सामाजिक) अखिल भारतीय शांती एवं एकजुटता संघटन,राजस्थान, ने आज एक सम्मेलन में अमेरिका सरकार की नीतियों के मद्देनजर लोकतंत्र बचाये जाने की अपील की है।
अमेरिका की ट्रम्प सरकार समूचे विश्व में लोकतंत्र व वहाँ की संप्रभुता,आर्थिक विकास आदि सभी के लिए खतरे उत्पन्न कर रही है।
संघटन के अनुसार वेनेजुएला में अमेरिका की सरकार पराजित दक्षिणपंथी ताकतों के साथ मिलकर समाजवादी सरकार को हटाने का षड्यंत्र कर रही है ।
समूचे विश्व को वेनेजुएला के अपार तेल के संरक्षित भंडारों की जानकारी है,अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेलकी कीमतों में गिरावट के चलते वहाँ के नागरिकों का जीवन अस्तव्यस्त हुआ है जिसका फायदा उठा साम्राज्यवादी ट्रम्प सरकार वेनेजुएला की समाजवादी सरकार को खत्म करने पर तुली है ।
संघटन की राजस्थान इकाई ने सम्मेलन के जरिये साम्राज्य वादी देशों की उनके उनकी जनविरोधी नीतियों की कड़ी भर्त्सना की व विश्व मे शांति बनाए रखने की अपील की

Exit mobile version