Newindiakhabar

फ़ैशन, मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में खासा मुकाम हासिल करने की ओर अग्रसर,प्रिया हिमांशु जैन

भारतीय कला संस्कृति का सम्मान ही मेरी पूंजी: प्रिया हिमांशु
जयपुर 10 जनवरी2019।(NIK culture)बरसों पुरानी हमारी चली आरही भारतीय संस्कृति, कला ,साहित्य से प्रेम करनेवाली मॉडल प्रिया हिमांशु जैन आज फ़ैशन मॉडलिंग,एड तथा एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना एक खासा मुकाम हासिल करने व पहचान बनाने में कामयाब हुई है ।
अपने मधुर मृदुभाषी व्यवहार व काम के प्रति सजग मॉडल प्रिया ने बताया कि मैं अपने देश से प्रेम करती हूं और मुझे जो देश समाज ने दिया है वह मैं समाज सेवा के जरिये लौटा ना चाहती हूँ।
प्रिया अब तक फैशन व मॉडलिंग की अनेक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के बल पर बहुत से पुरुष्कार प्राप्त कर चुकी है व अनेक फैशन शो में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से खासी सराहना बटोर चुकी हैं ।
अभी हाल ही में दिसम्बर माह में आयोजित इंडिया फैशन कोट्यूर 2018 में शानदार प्रस्तुति के बल पर बेस्ट फ्रेशर मॉडल का अवार्ड प्राप्त किया,इस प्रतियोगिता में देश की स्तरीय मॉडल्स ने भाग लिया था ।
इससे पहले भी प्रिया, कल्चर नेशनल अवार्ड बेटी बचाओ फाउंडेशन की तरफ से जीत चुकी हैं।
इसके साथ ही बेस्ट स्माइल अवार्ड, बेस्ट डांडिया ड्रेस अवार्ड वीमेन्स अवार्ड आदि कई प्रतिश्ठित प्रतियोगिताओं में अवार्ड जीत चुकी हैं।

Exit mobile version