Newindiakhabar

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019:नगर निगम की तैयारियां शुरूजनता की भागीदारी से जयपुर बनेगा नम्बर वन

सिटीजन फीडबैक को देंगे महत्व:मनोज भारद्वाज
4 जनवरी से अभियान,स्वच्छ होगा जयपुर
जयपुर 1 जनवरी2019।(NIK UDH)महापौर मनोज भरद्वाज ने कहा की सिटीजन फीडबैक के जरिये निगम गुलाबी नगर को पूर्णतया स्वच्छ कर सर्वेक्षण 2019 में नम्बर वन की पोजीशन दिलाएगा ।
भारद्वाज में कहा की सभी की भगीदारी से यह सम्भव हो सकता है,साथ ही जनता से अपील की है कि कहीं भी स्वच्छता का उल्लंघन हो रहा है तो हमें अवगत कराएं इसमें तुरन्त कार्यवाही की जाएगी ।
पिछले साल के अभियान के अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रैंकिंग में सुधार हुआ था,इस बार जो कमियां रह गईं थी उन्हें दूर किया जाएगा ।
इस अवसर पर उपयुक्तव नोडल अधिकारी विनोद पुरोहित ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारियों के बारें में जानकारी दी,उन्होंने डोर टू डोर कचरा प्रबंधन को और दुरुस्त करने का आश्वासन दिया साथ ही शहर में 5000 से अधिक ट्विन बीन्स लगवाने की व्यवस्था का भी उल्लेख किया ।
इस बाबत महापौर भारद्वाज ने कहा।कि होटल्स,अस्पताल, स्कूल ,व्यापार मंडल,कॉलोनियों मैरिज गार्डन आदि को प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरष्कृत भी किया जाएगा,साथ ही इसके लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

Exit mobile version