भव्य शपथ समारोह की यातायात व्यवस्था

868

वीवीआईपी,मीडिया,व आमजन के लिए पृथक पार्किंग व्यवस्था
जयपुर 16 दिसम्बर । (NIK poltical) 17 दिसम्बर को 15वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग़ में तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी है ।
सुबह 10.30 में होने वाले समारोह में आने वाले वीवीआईपी ,मीडिया कर्मी ,आमजन आदि सभी के रूट मार्गो के साथ उनके वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था के लिये पुलिस उपायुक्त यातायात पुलिस लवली कटियार ने मीडिया के माध्यम से उचित पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी ।
लवली कटियार ने बताया की समारोह में आने वाले पासधारी वीवीआईपी के वाहन JLN मार्ग से म्यूजियम रोड अल्बर्ट हॉल तिराहे तक आ सकेंगे तथा एम डी रोड ,बरडिया कॉलोनी होते हुए एस एमएस मेडिकल कॉलेज,महाराज कॉलेज की सर्विस लेन में पार्किंग कर सकेंगे ।
मीडियाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग म्यूजियम रोड के में निर्धारित पार्किंग स्थल पर हो सकेगी ।
दोनो तरफ से आनेवाले आमजन के लिए चौड़ा रास्ता,रामनिवास बाग़ में जेडीए की भूमिगत पार्किंग में उचित व्यवस्था की गई है ।
लवली कटियार ने वीवीआईपी सभी प्रदेशों से आने की संभावना है जिसे देखते हुए महावीर मार्ग, शारदा मार्ग हॉस्पिटल रोड, सेंट जेवियर स्कूल व सेंट्रल पार्क में भी व्यवस्था रखी गयी है।
17 दिसम्बर के शपथ समारोह को 2019 के लोकसभा की तैयारी के मद्देनज़र कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है
भाजपा विरोधी सभी पार्टियों के मुखिया व प्रतिनिधियों के आने की संभावना है , जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ,पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस राज्यों के सभी मुख्यमंत्री के साथ हेमन्त सोरेन, बाबूलाल मरांडी,अरविंद केजरीवाल, आदि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे L