Newindiakhabar

अशोक गहलोत की हैट्रिक:तीसरी बार सम्भालेंगे राजस्थान की कमान

आखिर 72 घण्टे बाद हुआ पटाक्षेप, गहलोत मुख्यमंत्री
जयपुर 14 दिसम्बर । (NIKpolitical) 3 दिनों से चल रहा राजस्थान में कौन सम्भालेगा कमान का संशय आज खत्म हुआ ।
दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ,अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने आज दिल्ली में प्रेस के माध्यम से अशोक गहलोत के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री की, साथ ही सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है ।
3 दिनों से भरम बना हुआ था कि आखिर कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री,, इस दौरान दोनों के समर्थकों का हंगामा सड़को पर भी देखने को मिला, एक के समर्थकों ने तो करौली हिंडौन क्षेत्र में कई बसों को जलाया व उपद्रव किया ।
अब सूचना है कि दिल्ली से अशोक गहलोत व सचिन पायलट जयपुर पहुंच कर 7 बजे के करीब सीधे राजभवन जाएंगे ।
शपथ ग्रहण की कोई पुख्ता जानकारी अभी पीसीसी में किसी को नहीं है,यह उनके जयपुर आने के बाद ही स्पष्ट होगा ।
आज होने वाली विधायको की बैठक सूत्रों के हवाले से पीसीसी के स्थान पर क्लार्क्स आमेर में रखी गयी है

Exit mobile version