कांग्रेस ने किया हिन्दू परम्पराओं का अपमान

902

जाति औऱ मजहब की राजनीति करती है कांग्रेस,: सुधांशु त्रिवेदी

जयपुर 23 नवम्बर । (NIK) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बंद कमरों में जाति व धर्म की राजनीति कर रही है ।
कांग्रेस के सी पी जोशी के हुए वायरल वीडियो पर प्रहार करते हुए त्रिवेदी ने इसबयाँ को हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ व अपमानित करना बताया ।
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा को कांग्रेस को हिन्दू धर्म मे हिंदू परम्परा का ज्ञान कम है ।
कांग्रेस जाति की राजनीति ना करे और सी पी जोशी तुरन्त हिंदुओं के सामने माफी मांगे ।