Newindiakhabar

जयपुर के मॉडल्स करेंगे एशिया में प्रतिनिधित्व

मिस्टर ,मिस एंड मिसेज एशिया 2018 के ऑडिशन्स शुरू

जयपुर 17 नवम्बर । (NIK) स्टार ब्लेजा प्रोडक्शन की ओर से मिस्टर मिस एण्ड मिसेज एशिया 2018 के ओडिशन्स जयपुर में होने जा रहे हैं,
प्रेस को सम्बोधित करते हुए इवेन्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर और एक्टर सिकन्दर राजा हसन, व
मिस इण्डिया फेमिना और इन्टरनेशनल कोरियोग्राफर मिस्टर बाबला कथुरिया ने बताया कि ये इवेन्ट एक प्लेटफार्म है न्यू कमर्स के लिए। इसके माध्यम से उन्हें एक इन्टरनेशनल प्लेटफार्म मिल रहा है,
जयपुर से पहले अब तक दिल्ली एनसीआरपंजाब, हरियाणा, नोयडा
गुडगांव, अमृतसरलुधियाना, जालंधर और नेपाल में अपनी टीम के साथ ओडिशन्स ले चुके है और अब टीम राजस्थान में जो कि राजा-महाराजाओं की रियासत
समझी जाती है,वहाँ ऑडिशन्स होने जा रहे
जयपुर में 26 नवम्बर को, जोधपुर में 27 नवम्बर और उदयपुर में 28 नवम्बर को।
इसमें मिस इण्डिया फेमिना और बाबला कथूरिया मौजूद रहेंगे। जो लोग चूने जायेंगे उन्हें
मार्च 2010 में ग्राण्ड फिनाले के लिए गोवा ले जाया जायेगाजहाँ उनके ग्रुमिंग
सेशन होंगे। सिकन्दर राजा हसन ने बताया कि जो कि मिस इण्डिया फैमिना 2016
मिनाक्षी चौधरी इण्डिया के टॉप 5 मुकाबलों रही है और इनके साथ मिस पंजाब
हिमांशी भी मौजूद रहेंगी। बाबला कथुरिया जो कि हजारों फैशन शो में अपना
जलवा दिखा चुके हैं। स्टार ब्लेजा प्रोक्शन के डायरेक्टर मिस्टर डी.पी. गौत्तम और
दूसरे डायरेक्टर मिसिज आरिफा हसन डॉ. सुवेश तोमरडॉ. ममता पटेल मौजूद
रहेंगे। उन्होंने बताया कि वो अभी कई एशियन कंट्रीज में इस इवेन्ट को लेकर
दौरा करेंगे।
जयपुर में ओडिशन्स 26 नवम्बर को होटल रामाडा राजापार्क, जयपुर में
होंगे।

Exit mobile version