Newindiakhabar

महेश जोशी को हराने का आरोप

जयपुर 30 अक्टूबर ।(NIK) जयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व सदस्यों ने 2014 के चुनावों में कांग्रेश प्रत्याशी महेश जोशी को हराने के आरोप लगाया है ।

जयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व सचिव विक्रमसिंह पंवार  व सदस्य मनोज अजमेरा ने वर्तमान पदाधिकारी पर भाजपा प्रत्याशी रहे रामचरण बोहरा के साथ मिलकर अपने बनीपार्क स्थित निवास पर अन्य लोगो के साथ मिल महेश जोशी को हराने की योजना बना डील की ।इसकी एवज में रुपयों के लेनदेन की बात भी सामने आई है ।

पर्व सदस्यों में महेश पंचोली, अमित सारस्वत ,व हेमंत शर्मा ने आलाकमान को इसकी निष्पक्ष जांच करा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विस्वास जगाने की बात कही ।

Exit mobile version