Newindiakhabar

इस बार भी चुनाव :- जातिगत आधार पर

इस बार भी चुनाव जातियों के आधार पर लड़ा जाएगा,,,
तेली समाज ने भी ठोकी ताल,,
जयपुर 30 अक्टूबर । (NIK) अन्य समाजों की तरह तेली समाज भी चुनावों की जातिगत राजनीति में ताल ठोक चुका है ।
भारतीय तैलिक ,साहू, घांची राठौर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री केवलचन्द सोलंकी सहित राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौक़ीनचन्द राठौर महामंत्री जगदीश प्रसाद साहू व महामंत्री श्याम सुंदर दिल्लीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने समाज की ताकत को पहचानने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने सभी दलों को चेताया है कि इस बार के चुनाव में यदि तेली समाज को उनके अनुपात में टिकट नहीं दिए तो आगामी विधानसभा चुनावों में तेली समाज एक जुट हो उसे हराने का प्रयास करेगा ।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण तेली समाज 40 सीटों पर अपना प्रभाव रखती है, व उसके 35 लाख से अधिक मतदाता हैं । हालांकि तेली समाज में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता हैं। इसलिए उनकी मांग सभी दलों से है ।

Exit mobile version