रिगो केयर फाउंडेशन द्वारा जयपुर में कोविड-19 रोगियों के लिए ‘टू एंड फ्रॉम’ अस्पतालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सह- वैक्सीन केंद्रों के लिए आपातकालीन निशुल्क एंबुलेंस सेवा,,

939

जयपुर 16 मई 2021।(निक चिकित्सा) रिगो केयर फाउंडेशन जयपुर राजस्थान के द्वारा कोविड-19 रोगियों के लिए टू एंड फ्रॉम अस्पतालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सह- वैक्सीन केंद्रों के लिए आपातकालीन कैब एंबुलेंस सेवा से सुसज्जित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर/ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के मुफ्त सुविधा प्रदान कर रही है।
रिगो केयर फाउंडेशन के ट्रस्टी आशीष सिंह ने बताया कि यह मुफ्त कैब एंबुलेंस कोई भी कोविड-19 रोगी जिसमें हल्के लक्षण हो 90 से 95 के बीच ऑक्सीजन का स्तर हो उसके लिए तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है व रिगो ऐप के माध्यम से पास के अस्पताल में समय पर पहुंचने के लिए बुकिंग कर सकता है बुकिंग के व्हाट्सएप नंबर 8 368-731121 और आप 8882701701 पर मिस कॉल देकर भी बुकिंग कर सकते हैं।

आशीष सिंह ने बताया कि हम जल्द ही होम आइसोलेटेड कोविड-19 रोगियों के लिए घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मुफ्त डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं जो 3 दिनों के लिए होगी जमानत राशि 11,000 रुपए प्रति कंसट्रेटर ली जाएगी जो जो कंसंट्रेटर वापसी पर वापस कर दी जाएगी।
संस्था के द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा मुफ्त की जा रही है।